प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 17 -- पट्टी, (प्रतापगढ़) हिन्दुस्तान संवाद। शाम को गांव के दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया युवक रात ढाई बजे घर के पास लहूलुहान हालत में बेहोश मिला। परिजन सीएचसी ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई। युवक के साथी रात को मिट्टी ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत की बात कहते रहे लेकिन परिजन साथियों पर हत्या का आरोप लगाने लगे। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने चार साथियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पट्टी थाना क्षेत्र के गांव में रमाशंकर सिंह के घर रविवार रात गांव के ही गौरव सिंह उर्फ प्रिंस, अंबुज सिंह, अंबुज सिंह उर्फ नाटे एक अन्य युवक के साथ पहुंचे। वे रमाशंकर सिंह के 42 वर्षीय बेटे धर्मेंद्र को प्रिंस की बर्थडे पार्टी में अपने साथ ले गए। रात 11 बजे तक घर न लौटने पर पत्नी दिव्या सिंह ने फोन...