जहानाबाद, फरवरी 17 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के अस्पताल मोड़ के निकट संचालित एक डॉक्टर के निजी क्लीनिक में बर्थडे पार्टी के दौरान नर्तकियों को नचाने, एक कार पर बिठाकर जबरन दूसरी जगह ले जाने और कार में शराब मिलने के मामले में नगर थाने की पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसका नाम सागर कुमार है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने सोमवार की रात इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति काको के निवासी हैं और एक डॉक्टर के निजी क्लीनिक में काम करते हैं और उसी का जन्मदिन था। बर्थडे के उपलक्ष्य में अरवल के थिएटर में काम करने वाली और उड़ीसा राज्य की मूल निवासी दो डांसरों को बुलाया गया था। प्राथमिकी के अनुसार डॉक्टर के निजी क्लीनिक में नाच - गाने के बाद रात दो बजे दोनों डांसरों को जबरन एक हुंडई कार में ...