आकाश घोष, अप्रैल 11 -- लखनऊ में 14 साल के एक बच्चे को अपने दोस्तों को बर्थडे पार्टी देने के लिए घर से 2 हजार रुपये चुराना और ये बात उनको बताना इतना पहंगा पड़ा कि पिछले एक महीने से चल रही ब्लैकमेलिंग में उसने जमीन खरीदने के लिए घर में रखे 12.50 लाख रुपये चुराकर उनके हवाले कर दिए। इस वसूली से उसके दोस्त एक महीने से अय्याशी कर रहे थे। ब्लैकमेलिंग के पैसे से कार, बाइक, दो स्कूटी और महंगे मोबाइल खरीदे गए हैं। बच्चे के पिता ने मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस में इसकी शिकायत की और अब वो सात नाबालिग दोस्त कानून के शिकंजे में हैं। लखनऊ के अवध कॉलेजिएट स्कूल में क्लास 8 के एक छात्र ने दोस्तों की डिमांड पर अपने बर्थडे की पार्टी देने के लिए घर से 2 हजार रुपए चुरा लिए थे। और उसने ये पार्टी घर से पैसे चुराकर दिए हैं, ये बात उसने बता दी। इसके बाद दोस...