नई दिल्ली, जुलाई 7 -- दिल्ली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है कुछ लड़कों ने बर्थडे मनाने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की है जहां एक नाबालिग समेत पांच लोगों ने राहगीरों को लूटा और उनसे उनका मोबाइल फोन और बैग छीन लिया। आरोपियों की पहचान 28 साल के देव उर्फ ​​दीपक, 18 साल के प्रिंस कुमार, 19 साल के मानव, 18 साल के दीपक और एक नाबालिग के रूप में हुई है। आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने दीपक का जन्मदिन मनाने के लिए पैसे का इंतजाम करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, उन्होंने पुलिस को बताया कि उनमें से किसी के पास पैसे कमाने का और कोई जरिया नहीं था और वे डकैती को जल्दी से जल्दी पैसे जुटाने का आसान तरीका मानते थे। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया जानकारी के जर...