लखनऊ, मार्च 6 -- आशियाना स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग में चल रहे स्मोकी बाइट कैफे में बुधवार देर रात आलू उबालते समय गैस पाइप फटने से आग लग गई। हादसे के समय कैफे में बर्थडे पार्टी चल रही थी। आग देख हड़कंप मच गया। कैफे में ग्राहक समेत 14 लोग भागकर नीचे आ गए। आलमबाग फायर स्टेशन से पहुंची दो दमकल ने दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। आशियाना सेक्टर के में मुन्ना सिंह की तीन मंजिला बिल्डिंग हैं। भूतल और पहले मंजिल पर कपड़े का शोरूम है। दूसरा मंजिल खाली पड़ा है। तीसरे मंजिल पर आशियाना के ही अंकित उपाध्याय स्मोकी बाइक नाम से कैफे चलाते हैं। बुधवार रात में कैफे में बर्थडे पार्टी थी। कैफे में अंकित के साथ कर्मचारी व आठ ग्राहक मौजूद थे। अंकित के मुताबिक किचन में गैस पर आलू स्टीम हो रहा था। इस बीच धमाके के साथ गैस की ...