मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मोतीझील श्याम सिनेमा के पास बर्थडे पार्टी के दौरान शराब पार्टी करते चार पियक्कड़ों को पकड़ा गया है। इसमें अघोरिया बाजार भज्जू साह लेन के रहने वाले नितिन उर्फ अविनाश कुमार, कल्याणी दीवान रोड के राजा उर्फ मो. शम्स तबरेज, सादपुरा मुहल्ला के मोहम्मद एजाज और कुढ़नी थाना के तारसन खरौना निवासी मनीष पटेल उर्फ जीवा शामिल हैं। सोमवार की रात करीब दस बजे नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार चारों आरोपितों से पूछताछ के बाद मंगलवार को नगर थाने में पुलिस के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई। थानेदार शरत कुमार ने बताया कि एक इनपुट मिली थी कि मोतीझील श्याम सिनेमा के पास कुछ युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं। उसके बाद उस इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। ब्रेथ एनेलाइजर से जांच ...