बस्ती, सितम्बर 20 -- बस्ती। जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के करीमनगर गांव में शुक्रवार को चोरी की झूठी सूचना पर पुलिस हलकान रही। बताया जा रहा है कि इसी गांव की अर्चना शर्मा ने डायल-112 पर फोन कर अपना जेवर और पैसे चोरी हो जाने की सूचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सोनहा टीम संग मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पूछताछ में पता चला कि उनके भतीजे का गुरुवार को जन्मदिन था। जिसके चलते भोजन आदि का कार्यक्रम था। कार्यक्रम सम्पन्न हो जाने के बाद अपना जेवर व अन्य सामान अपने कमरे में रख दी थी। सुबह उठी तो सामान नहीं था। चोरी की आशंका में डायल 112 पर फोन कर दिया। कुछ समय बाद मेरे भाई आकाश आए और बताया कि घर में जन्मदिन कार्यक्रम के कारण काफी भीड़ थी और उन्होंने जेवर व पैसे अपने अलमारी में सुरक्षित रख दिया था। उन्होंने सारा सामान लाकर मुझे दे दिया है। भूल...