गोरखपुर, दिसम्बर 20 -- हरपुर-बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम भदेसरी में घरेलू विवाद के चलते मारपीट का मामला सामने आया है। ग्राम भदेसरी निवासिनी गुड़िया देवी पत्नी सुभाष पाल की तहरीर पर पुलिस ने देवर बृजभान पाल पुत्र राम नयन पाल और देवरानी गुड्डी देवी पत्नी बृजभान पाल के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार 18 दिसंबर की सुबह करीब सात बजे बर्तन और सिलेंडर मांगने को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि देवर और देवरानी ने गाली-गलौज करते हुए मिलकर मारपीट की, जिससे वह घायल हो गईं, साथ ही जान-माल की धमकी भी दी गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...