हापुड़, नवम्बर 2 -- कोतवाली क्षेत्र के कसेरठ बाजार में एक बर्तन व्यापारी ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया। रविवार सुबह जब काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो बेटे ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। इस दौरान मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हो गया। जिसमें पिता-पुत्र सहित चार लोगों पर मानसिक रुप से उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है। जानकारी के अनुसार कसेरठ बाजार निवासी वेदप्रकाश अग्रवाल (75) बर्तन व्यापारी थे और अंबा मैटल के नाम से उनका व्यापारिक प्रतिष्ठान है। शनिवार शाम को वेदप्रकाश दुकान को बंद करने के बाद अपने घर आ गए थे। रात करीब साढ़े नौ खाना खाने के बाद वह सोने के लिए अपने कमरे में चले गए थे। रविवार सुबह करीब आठ बजे उनकी पुत्रवधु श्वतेा अग्रवाल उन्हें चाय दे...