बिजनौर, सितम्बर 28 -- बिजनौर। नजीबाबाद के चौक बाजार में बदमाशों ने शनिवार रात बर्तन कारोबारी की दुकान से नकदी, जेवर समेत एक करोड़ से ज्यादा की चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि कारोबारी ब्याज पर रुपये देने का भी काम करता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। वहीं एसपी सिटी ने पुलिस को जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए। पीड़ित कारोबारी ने तहरीर दी है। नजीबाबाद के चौक बाजार में मोहल्ला बालकराम निवासी योगेश तायल का बर्तन का कारोबार है। शनिवार रात बदमाशों ने तिजोरी तोड़कर लाखों रुपये की नकदी जेवरात समेत एक करोड़ रुपये से अधिक की चोरी कर ली। योगेश को चोरी का पता सुबह दुकान खोलने पर चला। अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि योगेश का ब्याज का पुश्तैनी काम भी है। वहीं चोरी की सूचना पर थाना प्रभारी राहुल सिंह मौके पर पह...