हापुड़, नवम्बर 5 -- हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसेरठ बाजार में बर्तन व्यापारी के जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर पिता पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। कसेरठ बाजार निवासी अंकुर अग्रवाल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि काफी समय से केके अग्रवाल, उनका पुत्र अंकुर अग्रवाल तथा केके अग्रवाल के भाई रजनीश अग्रवाल व सुशील अग्रवाल पीड़ित व उसके पिता को काफी समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। आरोपी बारी-बारी से व कभी-कभी एक साथ उनकी दुकान व घर पर आकर उनके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते थे। आरोपियों से उनका प्रोपर्टी व पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद था। आरोपियों ने पीड़ित व उसके पिता एव उसकी पत्नि के ऊपर झूठा मु...