बरेली, जनवरी 30 -- आंवला। राजनगर कॉलोनी में बर्तन बेचने आए दो फेरी वाले महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए। महिला ने पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। राजनगर कॉलोनी की शशिबाला ने बताया कि दिन में दो बजे दो फेरी वाले बर्तन बेचने आए थे। उनसे बर्तन खरीदने को कह रहे थे। एक युवक महिला को साइड में ले गया और सस्ते में बर्तन बेचने का लालच दिया, महिला ने जैसे ही रुपये देने को पर्स निकाला युवक पर्स छीनकर बाइक से फरार हो गया। पर्स में 25 हजार रुपये थे। पुलिस का कहना है कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...