छपरा, नवम्बर 20 -- कोंध भगवानपुर हाई स्कूल में पीएम श्री योजना पढ़ाई तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के सीमावर्ती कोंध भगवानपुर हाई स्कूल में पीएम श्री योजना के तहत माह अप्रैल में ही वर्ग 6 से वर्ग 8 तक का स्कूल शुरू हो गया है लेकिन सात माह बाद भी इस स्कूल में इन वर्गों के छात्रों के लिए एमडीएम बनना शुरू नहीं हुआ है। यह विद्यालय ग्रामीण इलाके में जहां अधिकतर साधारण परिवार के बच्चे ही पठन-पाठन करते हैं। इनको दोपहर का एमडीएम भोजन नसीब नहीं होता हैं। वहीं इस विद्यालय में वर्ग 6 से लेकर वर्ग 8 तक में कुल 135 बच्चे पढ़ते हैं। इस सम्बंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि विद्यालय को बर्तन प्राप्त नहीं हुआ है। इसलिए एमडीएम शुरू नहीं हुआ है। जैसे ही स्कूल को बर्तन प्राप्त होगा, उसी दिन एमडीएम शुरू हो जायेगा। परसा नगर पंचायत के वार्ड ...