नई दिल्ली, फरवरी 27 -- घर हो या रेस्टोरेंट बर्तनों की चिकनाई साफ करने और उन्हें नए जैसा चमकाने के लिए स्क्रब या स्पंज का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा शायद ही हमें इनका कोई और इस्तेमाल समझ में आता हो। लेकिन आप इन्हें कई और तरीकों से भी यूज कर सकते हैं और तो और ये आपके ढेर सारे पैसे और वक्त दोनों बचा सकता है। आज हम आपको स्पंज और स्क्रब के कुछ ऐसे ही यूजफुल आइडियाज बता रहे हैं, जिन्हें जानकर आप कह उठेंगे वाह! बड़े काम का है ये स्पंज।टाइल को करें क्लीन कई बार किचन या बाथरूम में लगी टाइल पर जमी गंदगी इतनी जिद्दी हो जाती है कि उसे क्लीन करना एक मुश्किल टास्क बन जाता है। इन जिद्दी दागों को स्क्रब की मदद से आप बड़ी आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए बस एक छोटे से टब में थोड़ा सा पानी लें। इसमें कोई डिटर्जेंट मिक्स कर दें। अब स्क्रब को इसमे...