हाजीपुर, नवम्बर 22 -- महुआ । एक संवाददाता समरसेबल पर बर्तन धोने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार की दोपहर महुआ के चकदादन गांव में घटी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। मृतक करीब 26 वर्षीय अमन कुमार उक्त गांव निवासी गनौर महतो का पुत्र था। बताया गया कि अमन के घर के पास गांव की चचेरी बहन की बारात शुक्रवार को आई थी और उसकी डोली शनिवार को उठी थी। वह दोपहर में समरसेबल के पास बर्तन धो रहा था। इस दौरान करंट लगा और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा छाया है। ग्रामीण सत्येंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि युवक का शव घर पर ही है। रविवार को घर परिवार के लोग बाहर से आएंगे। उसके बाद अंतिम संस्कार होगा। मृत युवक अमन के बड़े भाई की शादी अगले स...