हजारीबाग, फरवरी 14 -- बड़कागांव प्रतिनिधि बुधवार की रात चोरों के द्वारा दैनिक बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर के एक बर्तन दुकान और हजारीबाग रोड स्थित रिलायंस ट्रेंड के बगल में संचालित गैराज का छप्पर उजाड़कर कई सामग्री की चोरी कर ली गई। नगद व जरूरी कागजात भरा बक्सा, जेवर एवं अन्य सामग्री अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ले गए। वहीं गैराज में कई महंगी मशीन चोर ले गए। उपरोक्त मामले को लेकर बर्तन दुकान के संचालक आदित्य प्रसाद, गैराज मालिक तैयब अंसारी ने चोरी की घटना को लेकर बड़कागांव थाने में आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक के निर्देश पर एसआई आशीष भगत सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बुधवार रात चोरी की घटना की जानकारी दुकानदार को तब हुई जब गुरु...