औरंगाबाद, सितम्बर 9 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज शहर के अब्दुलपुर मुहल्ले में बर्तन और जेवर चमकाने के बहाने ठगी का मामला सामने आया है। 55 वर्षीय रमाती देवी ने बताया कि तीन युवक बाइक से आए और मुहल्ले में बर्तन एवं जेवर साफ करने के लिए मुफ्त पाउडर बांटने लगे। उन्होंने गंदे जेवर को साफ करके लोगों को दिखाया, जिससे कई लोग उनके झांसे में आ गए। पीड़िता ने बताया कि उनमें से दो युवक उनके घर में घुस गए। पहले उन्होंने पैर की बिछिया साफ करके दिखाई। इसके बाद एक युवक ने उनके गले से सोने की चेन निकालकर कहा कि इसे भी साफ कर देंगे। सफाई का नाटक करते हुए उसने चेन को छोटे प्लास्टिक में पैक करने की बात कही और घर से निकल गया। कुछ देर बाद प्लास्टिक खोलने पर उसमें छोटे-छोटे कंकड़ मिले और चेन गायब थी। घटना की शिकायत पीड़िता ने रफीगंज थाना में दर्ज कराई है। थाना...