बिहारशरीफ, मई 14 -- बर्तन के विवाद में भाई ने भाई की गोली मार कर दी हत्या इस्लामपुर के खुदागंज थाना क्षेत्र के शोभा बिगहा गांव की है घना मृतक की पत्नी ने भैंसूर व गोतनी के खिलाफ करायी एफआईआर फोटो इस्लामपुर हत्या : घटना के बाद रोती विलखतीं मृतक की पत्नी। इस्लामपुर (नालंदा), निज संवाददाता। नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के शोभा बिगहा गांव में बुधवार को बर्तन को लेकर महिलाओं के बीच हुए विवाद के बाद भाई ने भाई की गोली मार हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव निवासी 30 वर्षीय अजीत कुमार के रूप में की गई है। मृतक की पत्नी सगुनी देवी ने बताया कि वह अपने पति को काम जाने से रोक रही थी। इसी दौरान उसकी गोतनी आयी और गाली देने का आरोप लगाने लगी। कहा-सुनी के बाद बात बढ़ी तो भैंसुर सुजीत प्रसाद पहुंच गये और पिस्तौल से पहले उसके सिर पर हमला कर दिया। इससे...