मुरादाबाद, मई 29 -- कोतवाली थाना पुलिस ने बर्तन की दुकान में पैकिंग का काम करने वाले चार युवकों और उनका माल खरीदने वाले इरफान को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों के पास से दुकान से चोरी किया गया काफी बर्तन बरामद किया है। पांचों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। कटघर के लाजपतनगर निवासी दीपक वर्मा की कोतवाली क्षेत्र के साहू स्ट्रीट मंडी चौक में बर्तन की दुकान है। दीपक वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मुगलपुरा के लालबाग काली मंदिर के पास रहने वाला अरुण, कटघर के डबल फाटक भदौड़ा निवासी विशाल, रवि और बिलारी के राजा का सहसपुर निवासी आकाश उनकी दुकान में माल पैकिंग का काम करते हैं। दीपक के अनुसार दुकान से उनका तांबा और पीतल का सामान धीरे-धीरे कम होने लगा तो शक हुआ कि दुकान में चोरी हो रही है। दीपक वर्मा के अनुसार ...