बलिया, अक्टूबर 5 -- बलिया, संवाददाता। शहर के शहीद पार्क चौक में स्थित एक बर्तन की दुकान में शुक्रवार की रात संदिग्ध हाल में आग लगी। भोर में आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो खलबली मच गयी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद जब तक आग शांत हुई तब तक दुकान में मौजूद लाखों रुपये मुल्य के बर्तन व अन्य सामान जलकर नष्ट हो चुके थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह घटना शार्ट-सर्किट से हुई है। शहर से सटे बहादुरपुर निवासी शिवजी गुप्ता की चौक के पश्चिमी सिरे पर बर्तन की तीन मंजिला दुकान है। भू-तल पर शो-रुम तथा दो अन्य तल को वह गोदाम के रुप में प्रयोग करते थे। बताया जाता है कि रोज की तरह शुक्रवार की देर शाम दुकान बंद कर घर चले गये। भोर के करीब चार बजे आसपास के लोगों की नजर शिवजी की दुकान से निक...