फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 2 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कादरीगेट थाने के खानपुर गांव में छपाई कारखाने में हुयी चोरी का पर्दाफाश खुद कारखाना मालिक ने करते हुए पुलिस से माल को भी बरामद करवा लिया। कारखाने में दो बार चोरी की वारदात हुयी थी जिसमें बीस कुंतल एल्यूमीनियम की फंटियां चोरी कर ली गयी थीं। पुलिस जब चोरी का खुलासा नही कर पायी तो खुद ही व्यापारी को सुरागरसी में लगना पड़ा। कारखाना मालिक के साथ पुलिस लोहाई रोड की एक बर्तन दुकान पर पहुंची जहां से कुछ माल को बरामद किया गया। शांतिनगर निवासी प्रवेश गुप्ता के खानपुर में दो छपाई कारखाने है। 21 जुलाई को रात में चोरों ने छपाई टेबिल पर लगने वाली एल्यूमीनियम फंटी चोरी कर ली थीं। दस दिन के भीतर फिर 31 जुलाई को भी एल्यूमीनियम की फंटी चोरी हो गयी थीं। दोनों ही चोरी की वारदातों में कारखाना मालिक ने 30 कुं...