गंगापार, दिसम्बर 28 -- प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर स्थित मेजारोड बाजार ठगों व जालसाजों के निशाने पर हैं। बाजार में एक के बाद एक कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन लोग सबक नहीं ले पा रहे हैं। शनिवार को बाजार के कोहड़ार मार्ग पर बर्तन की दुकान चलाने वाले व्यापारी राम दास पटेल निवासी खानपुर की दुकान पर दो युवक पहुंच मन मुताबिक बर्तन की खरीदारी की, जब व्यपारी रामदास ने बर्तन का दाम 26 हजार 8 सौ बताया तो दोनों शातिर ऑनलाइन धन डालने की बात कह व्यापारी को विश्वास में लेते हुए बर्तन का गट्ठर तैयार करा लिया। इसके बाद दोनों ठग बर्तन को बाइक पर लाद निकल भागे। दोनों शातिरों को व्यापारी भागता देख चीख पुकार करते हुए उनके पीछे तक कुछ दूर तक गया, जब बाइक सवार दोनों शातिर आंखों से ओझल हो गए तो व्यापारी दुकान लौट गया। मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस मौका ...