बगहा, जून 17 --   धातु के बर्तन बेतिया के अलग-अलग दुकानों सहित मुजफ्फरपुर, चकिया, सीवान, गोपालगंज, मोतिहारी व गोरखपुर आदि जगहों पर बेचने के लिए ले जाते हैं। पर कई जगहों पर इन धातु के बर्तनों की बिक्री के एवज में कमीशन मांगी जाती है। हमलोगों पर सरेआम यह आरोप लगाया जाता है कि हमलोग नेपाल से अवैध तरीके से बर्तन मंगा कर बेतिया शहर की दुकानों में बिक्री करते हैं। जबकि हमलोग कई पीढ़ियों से इस प्रकार के बर्तन बनाने का काम कर रहे हैं। हमलोगों के पास अभी भी पीएम आवास, व्यवसाय के लिए ऋण व मेडिकल जांच की सुविधा नहीं मिलती है। हमारे समाज के लोगों का यही एकमात्र जीविकोपार्जन का सहारा है। इसके आमदनी से शादी-ब्याह सहित अन्य सामाजिक कार्य भी करते हैं। अनिल कुमार, राजन कुमार, शंभू प्रसाद, कंचन साह, सुनील साह, मनोहर प्रसाद, रौशन कुमार आदि ने बताया कि विगत ...