गुड़गांव, अक्टूबर 4 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में धनतेरस पर इस साल बर्तन से लेकर सोने-चांदी की खरीदारी महंगी होगी। इसमें पीतल, स्टील, एल्यूमीनियम और कॉपर के 15 से 20 प्रतिशत तक रेट बढ़े हैं। सदर बाजार में स्टील के रेट 20 प्रतिशत तक महंगे हुए। इसके बावजूद शहर के व्यापारियों को धनतेरस पर अच्छे कारोबार की उम्मीद है। व्यापारियों का कहना है कि चांदी दोगुना और सोने का भाव 40 प्रतिशत तक बढ़ गया है। व्यापारियों के मुताबिक जीएसटी के नए स्लैब से खरीदारों को इसमें राहत नहीं मिलेगी। धनतेरस के लिए बर्तन दुकानदारों ने भी अच्छी तैयारी की है। इस दिन पीतल के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। लेकिन लोग अपनी सुविधा के अनुसार जरूरत के बर्तन खरीदते हैं। ऐसे बर्तन व्यापारी ग्राहकों की पसंद को देखते हुए पीलत और कांसा के अलावा डिजाइनर, मैट फिनिस कलर कापर, इंडक्शन ...