वाराणसी, अक्टूबर 11 -- बाबतपुर, (वाराणसी) संवाद। एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय विमान के पायलट को बर्ड हीटिंग की आशंका हुई। इस पर उसने तत्काल एटीसी को सूचना दी। हालांकि रन-वे जांच के बाद सबकुछ सामान्य मिलने पर विमान को करीब एक घंटे की देरी से बेंगलुरु के लिए भेज दिया गया। मुंबई से आया अकासा एयर का विमान क्यूपी 1491 शुक्रवार शाम 7.20 बजे लैंड हो रहा था। उसी समय पायलट को विमान से कुछ टकराने का अंदेशा हुआ। इसकी सूचना उसने तत्काल एटीसी को दी। विमान की लैंडिंग के बाद इंजीनियरों ने एप्रन पर जांच की। हालांकि विमान के आसपास किसी पक्षी का कोई अवशेष नहीं मिला। इसके बाद रात 8.30 बजे विमान करीब एक घंटे की देरी से बेंगलुरु रवाना हुआ। अकासा एयर के स्थानीय प्रबंधक राजेश राय ने बताया कि बर्ड हीटिंग के मद्देनजर विमान की जांच की गई लेकिन सब सामान्य मिला।

हिंद...