नई दिल्ली, जून 13 -- अहमदाबाद में विमान हादसा कैसे हुआ? प्लेन से कोई चिड़िया टकराई या इंजन फेल हो गया? फिलहाल, इस क्रैश को लेकर चार बड़े एंगल से जांच चल रही है। आज सुबह उस स्थान से एक शव और शरीर के कुछ अंग बरामद किए गए, जहां गुरुवार दोपहर को एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। मृतकों की सही पहचान के लिए 200 से अधिक डीएनए सैंपल इकट्ठा किए गए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद 5 शवों के अवशेष परिवार वालों को सौंप दिए गए। फ्लाइट एआई-171 में 242 लोग सवार थे, जो अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। टेकऑफ के कुछ ही देर बाद यह अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 241 सवार लोग मारे गए। जमीन पर एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल मेस में गिरने से कई लोग घायल भी हुए। यह भी पढ़ें- विमान हादसे में जान गंवाने वाली नर्स पर आपत्तिजनक पोस्ट, केरल का अधिकारी न...