वाराणसी, दिसम्बर 1 -- बाबतपुर (वाराणसी), संवाद। बाबतपुर एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर इंजन में बर्ड हिटिंग की आशंका पर बेंगलुरु जा रहे इंडिगो के विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। विमान की गहन जांच हुई। लगभग पांच घंटे बाद शाम को विमान रवाना हुआ। इंडिगो एयरलाइंस का 6ई-439 विमान ने रविवार दोपहर 1:15 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी। विमान में 182 यात्री सवार थे। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट को विमान से पक्षी के टकराने की आशंका हुई। चालक दल ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क किया। विमान की तुरंत एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उड़ान को सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। इसके बाद विमान को विस्तृत तकनीकी जांच के लिए बे नंबर-3 पर ग्राउंड कर दिया गया। तकनीकी टीम ने इंजन की जांच की। सबकुछ ठीक मिलने के बाद शाम करीब 7 बजे बेंगलु...