नैनीताल, नवम्बर 5 -- नैनीताल। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसके तहत बुधवार को अंतिम दिन 25 प्रशिक्षुओं को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पर्यटन विभाग नैनीताल की ओर से नैना देवी हिमालयन बर्ड कंजर्वेशन रिजर्व पंगोट में बर्ड वॉचिंग का पांच दिवसीय कार्यक्रम एक नवंबर से शुरू किया गया। इधर, बुधवार को जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों एवं युवाओं को बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराना है। इस दौरान पंगोट होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक मर्तलिया, दीपक कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...