रामपुर, अगस्त 21 -- बर्ड फ्लू से निपटने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से दो दिन पहले 46 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। बुधवार को इनकी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। इससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है। 13 अगस्त के बाद से जिले में बर्ड फ्लू का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। बिलासपुर तहसील क्षेत्र के गांव सीहोर में पहला बर्ड फ्लू का मामला सामने आया था। यहां के पोल्ट्री फार्म में अचानक से हजारों मुर्गियों की मौत हो गई। मुर्गियों के मरने के बाद इनके सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे। जहां से रिपोर्ट में मुर्गियों में बर्ड फ्लू से मौत होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद यहां पड़ोसी गांव चंदेन में भी पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के बर्ड फ्लू से मरने की पुष्टि हुई। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया था और त्वरित कार्रवाई करते हुए सैंपलिंग का काम ते...