अमरोहा, अगस्त 18 -- तहसील क्षेत्र में कई जगह पक्षी मृत हालत में देखे जा रहे हैं। बर्ड फ्लू की आशंका के चलते लोग सहमे हैं। हालांकि, पशुपालन विभाग के अधिकारी 90 से अधिक पक्षियों के सैंपल के हवाले से वर्ड फ्लू की आशंका से इनकार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रविवार को रहरा क्षेत्र के गांव हाकमपुर में बगुला मृत हालत में मिला। उधर, उझारी में कबूतर मरणासन्न हालत में मिला। कबूतर की आंखें सूजी हुई बताई जा रही हैं। वन्य क्षेत्र में भी कई पक्षियों के मृत होने की बात कही जा रही है। कई जनपदों में बर्ड फ्लू के केस सामने आने के बाद यहां भी लोग सहमे हुए हैं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आभा दत्त ने बताया कि जिले में 90 से अधिक पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। किसी में भी फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। बर्ड फ्लू के केस में कई पक्षियों की मौत होती है...