गोरखपुर, मई 13 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। चिड़ियाघर में बाघिन शक्ति की मौत की वजह से बर्ड फ्लू से हुई थी। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल की जांच में इसका खुलासा हुआ है। बर्ड फ्लू से मौत के बाद चिड़ियाघर में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को चिड़ियाघर को बंद करने का फैसला लिया है। बाघिन शक्ति और मादा भेड़िया भैरवी की मौत लगभग एक ही तरीके से हुई थी, जिसके बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने शक्ति का विसरा जांच के लिए भोपाल भेजा था। चिड़ियाघर में पहले भेड़िया भैरवी और फिर सात मई को बाघिन शक्ति की मौत ने आईवीआरआई, बरेली को चिंता में डाले हुए था। यही कारण है कि दोनों ने 24 घंटे पानी कम पिया और ऑर्गन फेल्योर की बात सामने आई। चिड़ियाघर प्रशासन को आशंका थी कि दोनों में कही न कही संक्रमण का मामला है। इसके लिए दोनों...