मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरनगर।जनपद मुजफ्फरनगर से लगे उत्तराखंड राज्य में कुक्कुट पक्षियों में एच.-5, एन.-1 एवियन एम्फ्लूएंजा वायरस के पॉजिटीव होने की पुष्टि होने पर हडकम्प मचा हुआ है। उत्तराखंड और रामपुर जनपद में उक्त केस मिलने पर जनपद में निगरानी को बढा दिया गया है। वहीं जिला प्रशासन के साथ पशुपालन व स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट बना हुआ है। बर्ड फ्लू से मरने वाले पक्षियों का पोस्टमार्टम बरेली में कराया जाएगा। बर्ड फ्लू को लेकर जनपद में हाई अलर्ट जारी है। उत्तराखंड की सीमा से कुक्कुट पक्षियों को लाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीएम और एसएसपी के साथ पशु पालन विभाग के द्वारा पूरी निगरानी रखी जा रही है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. जितेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बर्ड फ्लू से मरने वाले पक्षियों का बरेली में पोस्टमार्टम होगा। वही...