अमरोहा, जून 7 -- गोरखपुर में बर्ड फ्लू के केस सामने आने के बाद डीएम निधि गुप्ता ने शुक्रवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा कर पशुपालन विभाग को निर्देश दिया कि प्रत्येक पोल्ट्री फार्म से 10 सैंपल लेकर जांच कराएं। सभी डिप्टी सीवीओ और पशु चिकित्साधिकारी अलर्ट मोड पर रहें। पंचायत राज एवं कृषि विभाग समेत नगर निकायों को भी सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया। सीवीओ ने कहा कि संबंधित विभागों से समन्वय रखते हुए सुनिश्चित करें कि स्थिति नियंत्रण में रहे। पशुपालकों/मुर्गी पालकों को भी जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। कहा कि अभियान चलाकर पशुपालकों/मुर्गी पालकों को बताएं कि बर्ड फ्लू से बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें। पोल्ट्री फार्मों आदि में नियमित तौर पर रोगाणुनाशकों का छिड़काव कराने का निर्देश दिया। कहा कि सभी विभाग समन्वित प्रयास कर सुन...