रांची, फरवरी 14 -- ओरमांझी। बिरसा वेटनरी कॉलेज, कांके के पॉल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद भगवान बिरसा जैविक उद्यान प्रशासन ने अपने 700 से अधिक पक्षियों को इस संक्रमण से बचाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। उद्यान में रखे गए मोर, तीतर, उल्लू, हवासील, ग्रे हेरोन, सफेद आइबिस, सिल्वर तीतर, गोल्डन तीतर, कालिज, शुतुरमुर्ग, तोता और मैना सहित विभिन्न प्रजाति के पक्षियों को संक्रमण से बचाने के लिए सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं। संक्रमण के खतरे को देखते हुए पक्षियों को अलग रखने की व्यवस्था की गई है। पक्षी प्रवास को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, ताकि बाहरी पर्यटकों से किसी भी तरह का संक्रमण पक्षियों तक नहीं पहुंचे। इसके अतिरिक्त प्रवास के बाहर एक संकेत बोर्ड लगाया गया है, जिससे आगंतुकों को इसकी जानकारी दी जा सके। प्रतिदिन किया जा ...