गाजीपुर, जनवरी 31 -- गाजीपुर, संवाददाता। पक्षियों में एविएन इन्फ्लून्जा (बर्ड फ्लू) बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है। इसे लेकर डीएम आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर गठित टास्क फोर्स की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें कुक्कुट इकाईयां सहित अन्य कुक्कुट प्रक्षेत्रों, पक्षी अभ्यारण्यों प्राणी उद्यान, वाटर बाडीज एवं बैकयार्ड पोल्ट्री के क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने पर के लिए डीएम ने निर्देश दिया। उन्होने कहा पक्षी पालकों से पक्षियों में अस्वाभाविक लक्षण दिखने पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों को बताये। डीएम ने कहा कि पोल्ट्री एवं प्रवासी पक्षियों का गम्भीरतापूर्वक निगरानी रखा जाय। इसके लिए बैकयार्ड पोल्ट्री, पोल्ट्री दुकान सहित प्रवासी पक्षियों के मार्ग वन्य जीव अभ्यरण, पक्षी अभ्यरण, नेशनल पार्क, जलाशय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से...