पीलीभीत, अगस्त 15 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने एवीयन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) से बचाव और नियंत्रण के संबंध में टास्क फोर्स की बैठक लेकर जनपद स्तर पर टास्क फोर्स का गठन कर दिया। जिले में नौ लेयर कुक्कुट प्रक्षेत्र और लगभग 82 ब्रायलर कुक्कुट प्रक्षेत्र चिन्हित है। इनमें लगभग तीन लाख मुर्गियां संरक्षित है। डीएम की अध्यक्षता में टास्कफोर्स का गठन किया गया है। इसमें एसपी, सीडीओ, सीएमओ, सीवीओ, डीएफओ, शारदा सागर खण्ड के अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि (प्रान्तीय खण्ड), डीपीआरओ, जिला सूचना अधिकारी सदस्य हैं। रैपीड रिस्पांस/कलिंग टीम और सर्विलांस टीम का गठन किया गया। राजकीय पशु चिकित्सालय सदर के साथ मुख्यालय पर बर्ड फ्लू कंट्रोल की स्थापना कर दी गई है। बर्ड फ्लू के जनपदीय नोडल अधिकारी राजकीय पशु चिकित्सालय गजरौला की पश...