देवरिया, अगस्त 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में एवियन इन्फ्लूएंजा की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु विशेष टास्क फोर्स की बैठक की गई। बर्ड फ्लू कुक्कुट पक्षियों की एक अत्यंत संक्रामक बीमारी है जो ऑमिक्सी नामक विषाणु से होती है। इसका संक्रमण काल कुछ घंटों से लेकर तीन दिनों तक हो सकता है। यह पशुजन्य रोग पक्षियों की आंखों व नाक से निकलने वाले स्राव, बीट, अंडे आदि के माध्यम से एक पक्षी से दूसरे पक्षी में फैलता है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी इस बीमारी से अचानक अत्यधिक मृत्यु दर, आंखों में सूजन, कलगी का नीला होना, हरे-पीले रंग की बीट, पैरों में रक्त के थक्के जमना तथा अंडा उत्पादन में अचानक कमी शामिल है। यह रोग मनुष्यों और अन्य पशुओं में भी फैल सकता है। जिल में 165 लेयर कुक्कुट व 350 ब्रॉयलर कुक्कु...