संतकबीरनगर, मई 25 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले का स्वास्थ्य विभाग बर्ड फ्लू को लेकर सतर्क हो गया है। सीएमओ ने इस रोग से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। जिले में दो रैपिड रिसपांस टीम बनाई गई है। दोनों टीमें जिला स्तरीय अधिकारियों की देखरेख में कार्य करेंगी। सभी अस्पतालों पर इस रोग से निजात पाने के लिए दवा की भी उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। संभावित मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू में भेजे जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कन्नौजिया ने बताया कि सभी सीएचसी अधीक्षक को यह निर्देश दिया गया है कि अस्पताल आने वाले मरीजों में अगर सामान्य बुखार, खांसी व नाक बहने की शिकायत मिलती है तो उनका इलाज करते हुए बराबर मॉनीटरिंग किया जाय। अगर चार से पांच दिन बाद भी कोई सुधार नहीं होता है ...