अंबेडकर नगर, मई 28 -- सतर्कता किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टास्कफोर्स तैयार हर ब्लाक में गठित की गई है रैपिड रिस्पांस टीम राजितराम पाठक अम्बेडकरनगर। जिले में बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग सतर्क हो गया है। अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान गोरखपुर के टाइगर में एच-5 इन्फ्लूएजा वायरस के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इस वायरस से बचने के लिए सीवीओ डा. एके सिंह ने जिले के समस्त पोल्ट्री फार्मों की रैपिड रिस्पांस टीमों से जांच शुरू करा दी है। बर्ड फ्लू ऐसी घातक बीमारी से बचाव के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.एके सिंह ने समस्त डिप्टी सीवीओ, पशु चिकित्साधिकारियों को पोल्ट्री फार्मों की जांच करने के लिए नौ टीमों का गठन कर दिया है। ये टीम पोल्टी फार्म में पछियों की संख्या, फार्म का मुख्यालय से दूरी व अन्य विवरण संकलित कर रही हैं। जनपद स्तरी...