अलीगढ़, फरवरी 27 -- बर्ड फ्लू संक्रमण से निपटने के लिए तैयारी करने के निर्देश अलीगढ़। एवियन इंफ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि एच-5, एन-1 वायरस के कारण बर्ड फ्लू फैलता है। जिले में किए जा रहे सुरक्षात्मक उपायों के बारे में बताया कि 119 सैपंल जांच के लिए लिए गए जो कि सभी नेगेटिव पाए गए। इसके साथ ही प्रतिमाह रूटीन जांच के तहत पोल्ट्री फार्म से सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण की चिन्हित में 3-लेयर सुरक्षात्मक कार्यवाही की जाती है। जिसमें 01 किलोमीटर तक संक्रमण जोन, 01-05 किलोमीटर तक क्वारंटीन जोन व 05-10 किलोमीटर तक सर्विलांस जोन बनाते हुए अग्रेतर कार्यवाही की जाती है। डीएम संजीव रंजन ने संबं...