वरिष्ठ संवाददाता, जून 2 -- गोरखपुर चिड़ियाघर के बाद शहरी क्षेत्र में बर्ड फ्लू के प्रसार से सेहत के साथ कारोबार पर भी संकट खड़ा हो गया है। एक तरफ मेडिकल कालेज से लेकर आरएमआरसी तक जांच के इंतजाम किए जा रहे हैं वहीं प्रशासन और निगम की टीमें रविवार को भी शहरी क्षेत्र में मुर्गों को मारकर दफन कराने में जुटी रहीं। उधर, सैंपलिंग भी जारी रही। सोमवार को करीब 400 सैंपल जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजे जाएंगे। शनिवार देर रात चिड़ियाघर में मृत मिले कौए के साथ गोरखपुर के चार अलग-अलग इलाकों की दुकानों से लिए गए मुर्गे के सैंपल पाजिटिव मिलने के बाद से चिड़ियाघर और पशुपालन विभाग के साथ ही प्रशासन और नगर निगम की टीमें भी सक्रिय हो गई हैं। शहर में 21 जून तक मुर्गों की बिक्री पर रोक लगाने के साथ ही प्रसार वाले क्षेत्रों में सैनिटाइजेश कराया जा रहा है। यह भी...