हापुड़, जून 6 -- हापुड़ संवाददाता। बर्ड फ्लू (एवियन एन्फ्लूएन्जा) टास्क फोर्स की गुरुवार को विकास भवन के सभागार में बैठक हुई। जिसमें पशुपालन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने भाग लिया और टास्क फोर्स द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी गई। यह भी जानकारी दी गई कि जनपद में बर्ड फ्लू का कोई केस नहीं है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ ओमप्रकाश और डॉ ओमवीर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों जनपद गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के शेर में एच-5 एवियन इन्फ्लूएन्जा वायरस की पुष्टि पर बीमारी से बचाव के लिए निर्देश दिए गए। जिसके बाद कई विभागों के अधिकारियों की टीम बनाकर टास्क फोर्स का गठन किया गया। बैठक में समस्त विभागों के द्वारा बर्ड फ्लू रोग के समय किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पक्षियों में बर्ड ...