बागपत, मई 16 -- गोरखपुर के चिड़ियाघर में चीते की मुत्यु हो गई। जिसके बाद जांच हुई तो पता चला कि एच-5 एवियन एन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) वायरस से हुई है। इसके बाद वीडियो कांफ्रेसिंग हुई और मुख्य सचिव ने आदेश जारी किया है। जिसके क्रम में जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है। जनपद के सभी छह ब्लॉकों में रेपिड रिस्पांस टीम को सक्रिय कर दिया गया है। वहीं गोशाला में सैनिट्राइजेशन और पोलिट्री फार्म से सैंपलिंग का कार्य शुरू करा दिया गया है। सीवीओ डा. अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में पशुपालन विभाग की ओर से एच-5 एवियन एन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) वायरस को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसके बाद जिले भर में गोशालाओं में सैनिट्राइजेशन का कार्य शुरू करा दिया है। पशुपालन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार बैकयार्ड, पोल्टी, पोल्टी फा...