मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- मुजफ्फरपुर। जहानाबाद में कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट किया है। इससे पहले मुख्य सचिव ने विभाग को इस बारे में निर्देश देकर जरूरी कदम उठाने को कहा। विभाग ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों और सभी सिविल सर्जन को संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों की जांच कराने का निर्देश दिया है। विशेषज्ञों के अनुसार, एवियन इन्फ्लूएंजा का वायरस पक्षियों से इंसानों में भी फैल सकता है। इससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। हालांकि, अब तक किसी इंसान में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...