देवरिया, मई 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। पिछले दिनों गोरखपुर के चिड़ियाघर में एक बाघिन की मौत हो गयी थी, उसके सेंपल की जांच में एच-5 एविएन एन्फ्लूएजां वायरस की पुष्टि के बाद जिले का पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर सतर्क हो गया है। प्रत्येक ब्लॉक में रैपिड रिस्पांस टीम गठित की गयी। सीवीओ ने सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को नियमित सैंपल लेने और सर्विलांस को निर्देशित किया है। वन विभाग से समन्वय बनाकर किसी पक्षी की आकस्मिक मौत होने पर उसकी तत्काल सूचना भेजने को कहा है। गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में एक बाघिन की मौत के बाद 7 मई को बर्ड फ्लू जांच को सेंपल लेकर राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान आनंदनगर, भोपाल भेजा गया था। सोमवार 12 मई को इसकी रिपोर्ट में टाइगर में एच-5 एविएन एन्फ्लूएजां वायरस के पाजीटिव होने की पुष्टि हुई...