रामपुर, अगस्त 12 -- जिले में बिलासपुर तहसील क्षेत्र के एक पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के मरने की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। डीएम के निर्देश पर पोल्ट्री फार्म को सील कर दिया है और पोल्ट्री फार्म और उसके एक किलोमीटर के दायरे को संक्रमित क्षेत्र घोषित कर दिया है। प्रशासन ने इसके अलावा ग्रामीणों से पोल्ट्री फार्मों के आसपास न जाने की सख्त हिदायत देते हुए गाइडलाइन जारी कर दी है। जिले में बर्ड फ्लू पुष्टि के उपरांत इसके प्रसार पर प्रभावी रोकथाम के लिए प्रशासनिक स्तर से सतर्कता बढ़ाने के निर्देश डीएम जोगिंदर सिंह ने पशुपालन, स्वास्थ्य, पंचायतीराज और पुलिस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक में डीएम ने मुर्गियों, अंडों एवं पोल्ट्री उत्पादों के आवागमन एवं बिक...