बिजनौर, मई 19 -- बर्ड फ्लू को लेकर जिले में अलर्ट है। सीवीओ के निर्देश पर जिले के सभी पोल्ट्री फार्म पर नमूने लेने का काम शुरू हो गया है। जिले में प्रवासी पक्षियों पर भी नजर रखी जा रही है। सीवीओ का कहना है कि जल्द ही सभी पोल्ट्री फार्म से नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए जाएंगे। बर्ड फ्लू के लक्षण पक्षियों में इंसानों में भी आ जाते हैं। जिले में बर्ड फ्लू को लेकर सीवीओ डा. लोकेश अग्रवाल ने सभी पशु चिकित्सालयों के चिकित्सकों को निर्देश दे दिए हैं कि पोल्ट्री फार्म पर टीम के साथ जाकर मुर्गियों केनमूने संकलित करकें जांच के लिए लैब भेजे। सीवीओ के निर्देश पर पशुपालन विभाग के चिकित्सकों ने पोल्ट्री फार्म पर जाकर नमूने लेने शुरू कर दिए हैं। पशु पालन विभाग की टीम जिले में पक्षियों पर नजर रखे हुए हैं। प्रवासी पक्षियों पर भी नजर बनाकर रखी जा रही ...