नैनीताल, अगस्त 25 -- नैनीताल। पशु चिकित्सालय नैनीताल में सोमवार को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमा राठौर ने शहर के चिकन एवं अंडा विक्रेताओं के साथ बैठक कर उन्हें बर्ड फ्लू के संबंध में जागरूक किया। बैठक में डॉ. राठौर ने व्यापारियों को पोल्ट्री उत्पादों की खरीद-फरोख्त में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी। कहा कि पोल्ट्री उत्पाद हमेशा सुरक्षित एवं विश्वसनीय स्रोत से ही खरीदें। यदि किसी पोल्ट्री फार्म में बीमारी या संदिग्ध स्थिति दिखाई दे तो वहां से उत्पाद न लें। साथ ही, यदि कोई उत्पाद संदिग्ध लगे तो उसे तत्काल पशु चिकित्सालय में जांच के लिए लाएं। डॉ. राठौर ने व्यापारियों से अपील की कि सावधानी बरतकर न केवल स्वयं सुरक्षित रहें बल्कि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य की भी रक्षा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...