लातेहार, मार्च 12 -- बेतला,प्रतिनिधि। गत दिनों राजधानी रांची और उसके बाद बोकारो जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद अब पीटीआर वन-प्रबंधन संभावित बर्ड फ्लू को लेकर पूरी तरह एलर्टमोड पर है। इसबारे में बेतला के विभागीय पशु चिकित्सक डॉ फरहद जब्बार ने बताया कि फिलहाल क्षेत्र में बर्ड फ्लू के बारे में कहीं से कोई सूचना नहीं मिली है। इसके बावजूद संभावित बर्ड फ्लू को लेकर पीटीआर वन-प्रबंधन पूरी तरह एलर्ट है। वहीं बरवाडीह के प्रखंड पशुपालन पदा डॉ प्रमोद ने कहा कि बर्ड फ्लू या एवियन इन्फ्लूएंजा एक अत्यधिक संक्रामक ए टाइप वायरस है,जो कि काफी तेजी से फैलता है। यह इंसान और जानवर दोनों के लिए बहुत ही घातक है। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न मीट-मुर्गा दुकानों और पोल्ट्री फार्म से कुल 27 मुर्गों का सेंपल संग्रहित कर जांच के लिए कोलकाता प्रयोगशाला भेज द...