बुलंदशहर, मई 16 -- गोरखपुर में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद बुलंदशहर में अलर्ट घोषित हो गया है। डीएम के आदेश पर सीवीओ ने 16 ब्लॉकों में 32 टीमें बना दी हैं। खतरे को लेकर पशुपालन विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। इसके लिए विभाग की ओर से पशु चिकित्सकों की टीमों का गठन किया है। दो टीम को एक ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंप दी है गंगा किनारे प्रवासी पक्षियों पर भी नजर रखी जाएगी। सीवीओ के अनुसार बर्ड फ्लू से बचाव के लिए सैंपल प्रतिदिन सैंपल लेकर इन्हें जांच को बरेली प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। सीवीओ डा. अनिल शर्मा ने बताया कि बर्ड फ्लू से निपटने के लिए विभाग की ओर से समय-समय पर सैंपल लिए जाते हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाता है। इस मौसम में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ जाता है। कई स्थानों पर बर्ड फ्लू के मामले सामने आने पर सावधानी बरती जा रही है...